Google Lens गूगल का ऐप है, जो आपके फ़ोन के कैमरा से लिए गए फोटो को स्कैन करता है, जो की इसके बारे मैं उसके पास जो भी इनफार्मेशन है वह आपको दिखाता है|
GOOGLE PHOTO ऐप इसके लिए आपको अपने फ़ोन के कैमरा से उस ऑब्जेक्ट को फोटो लेना होगा, जिसके बारे में आप अधिक जानना चाहते है |
इसके बाद GOOGLE का फोटो ऐप ओपन करे |
निचे दिए गए लेंस आइकॉन पर टाइप करें |
यह ऐप इस ओब्जेक्स्ट को कैसे पहचानता है इसके आधार पर यह आपको जानकारी देगा
Google Lens के साथ 5 शानदार चीजे जो आप कर सकते है
1. अपने फ़ोन को स्कैनर के रूप में उपयोग करें:
Google Lens प्रॉडक्ट पैर पर छपे बार कोड और क्यूआर कोड भी स्कैन करता है |
2. Botanist :
हमलोग जान सकते है किस तरह का पेड़ है ? और किस तरह का फूल है ?
Google Lens अधिकतर पेड़ की पहचान कर सकता है|
3. Popular Building ya Location की जानकारी
क्या आप किसी बिल्डिंग के बारे में जानना चाहते है ?
या लैंडमार्क के बारे में ? गूगल लेंस के साथ बस एक फोटो लेना है इसके बाद स्कैन करें और जानकारी ले लीजिए |
4. पुस्तक के कवर से अनुमान लगाए:
आप सबको यदि बुक्स पड़ने का सौक है, तो आप ऑनलाइन या स्टोर से कई सारे किताबे खरीदते होंगे|
तो ऐसे में आप किसी बुक के बारे में तत्काल जानकारी चाहते है तो गूगल लेंस से आप सब स्कैन क्र सकते हैं
गूगल लेंस सब इनफार्मेशन को दिखता है|
5. अपने एड्रेस बुक के लिए कारोबार कार्ड स्कैन करें:
यदि आप सब के पास बिजनेस कार्ड है, तो उसे अपने इस एड्रेस बुक में सेव करने के लिए आपलोगो को अलग से ऐप को इनस्टॉल करने की ज़रूरत नहीं है|
और आप किसी बिजनेस कार्ड को स्कैन करने के लिए गूगल लेंस का उपयोग करते है, तो यह ईमेल एड्रेस फ़ोन नंबर और जॉब टाइटल को पहचानता है और उन्हें टेक्स्ट में कन्वर्ट करता है|