आजकल फोन से बात हो ना हो लेकिन दोस्तों से चैटिंग/मैसेजिंग जरूर होती है,ये कारण भी स्पष्ट सा है फोन से बात करने में ज्यादा पैसे खर्च होते हैं और चैट या मैसेज करने में बहुत कम होता है। आप सब छोटे से इन्टरनेट खर्चे में महीने भर में सेंकडों बार अपने दोस्तों से मैसेजिंग या चैटिंग करते हैं और जब से एड्राइड आया है तक इस मैसेजिंग एप बहुत सारी आ गयी है। इन्टरनेट पर ऐसे बहुत सारे एप हैं जो आपको इन्टरनेट से जरिये अपने दोस्तों से जुडने तथा मैसेज भेजने की सुविधा प्रदान करती हैं, जिनमें से कुछ तो वीडियो कॉलिंग सुविधा भी दे रही हैं।
और आप सब आपने मोबाइल से मोबाइल पर चैंटिग तो जरूर की होगी, लेकिन अगर यही ऐप आपके डेस्कटॉप कम्प्यूटर में हो तो चैटिंग और मैसेजिग करने का अलग ही मजा आता है, ऐसी ही बहुत सारी मैसेजिंग सर्विस हैं जो डेस्कटॉप से मोबाइल फोन पर इन्टरनेट के माध्यम से चैंटिग और मैसेजिग और एप्लीकेशन उपलब्ध करा रहीं हैं, जिन्हें आप सब फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं तो आईये जानते हैं।
Wechat
WeChat smart मोबाइल की दुनिया में जाना पहचाना नाम बन गया है, इसमें Voice Chat के साथ Group Chat, Moments, Free Call, Video Call, Sticker Gallery, Broadcast Messages, Friend Radar, Chat History Backup और Web WeChat जैसी सुविधायें पाई जााती हैं और यह आपके iPhone, Android, Windows Phone के साथ-साथ Mac और Windows के लिये भी यह सर्विस उपलब्ध करा रही हैं, जिससे आप बडी आसानी से डेस्कटॉप से मोबाइल फोन पर चैंटिग कर सकते हैं।
Skype
Skype अपने free phone calls और free Video calls के लिये जाना जाता है। Skype से आपलोग भारत में कहीं से भी किसी भी phone पर free calls कर सकते हो, और दूसरे व्यक्ति के पास भी Skype होना चाहिये, और ऐसा नहीं है कि बिना Skype के आप Call नहीं कर सकते हैं, लेकिन उसके लिये आपको Pay करना होता है , इसके लिये Skype की Site पर Rates चार्ट दिये गये हैं, जो आप सब स्काइप की साइट से पता कर सकते हो। Skype से Computer से Computer, Computer से Phone तथा Phone से Phone पर आसानी से Call कर सकते हैं, बस आपके पास Internet Connection और Skype होना चाहिये।
Snapchat की खासियत यह होती है कि इस पर भेजे जाने वाले मैसेज देखेने के बाद कुछ सेकंड के भीतर अपने आप डिलीट हो जाते हैं। अभी हाल ही में Snapchat ने बहुत कुछ नये फीचर एड किये है,पहले इसमें केवल फोटो-विडियो भेजे जा सकते थे, लेकिन अब टेस्क्ट और विडियो चैट भी किया जा सकता है। अब आपलोग डेस्कटॉप से भी Snapchat को यूज कर सकते हैं, बस स्नैपचैट यूजर नेम और पासवर्ड डालिये और शुरू हो जाईये।
Facebook chat
Facebook भारत और अन्य देश का सबसे Popular Social Network है, हजारों, लाखों लोग रोजाना फेसबुक से जुड़े हुए है Facebook का प्रयोग करते हैं, बस इसी कारण से Facebook इसे और Popular स्मार्ट बनाने के लिये रोज नये नये feature जोडता रहता है, और ऐसा ही एक feature है Facebook Chat Facebook Chat से आप अपने डेस्कटॉप से सीधे अपने दोस्तो से चैट कर सकते हैं, इसके लिये आपको अपने Facebook अकाउन्ट से लॉगइन करना होगा।
पूरी दुनिया में पॉपूलर होने के बाद अब लाइन भारत में भी काफी लोकप्रिय बन गया है, इससे आप Free Messaging, Free Voice & Video Calls, From photo & video sharing to voice messages जैसे सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, यह Android, iPhone, BlackBerry, Windows Phone, Nokia Asha, Firefox OS जैसे Mobile OS को सपोर्ट करता है, साथ ही PC में आप Windows 7, Windows 8 और Mac OS के लिये भी आप line को डाउनलोड कर सकते हैं।
Link exchange is nothing else but it is only placing the other
person’s blog link on
your page at proper place and other person will also do similar in support of you.
wonderful and outstanding blog site. I truly intend to thanks, for offering us much better details.